पत्रकार विनोद बंसल एक बार फिर से नए चैनल के साथ दिल्ली के पत्रकारिता जगत में सक्रिय हो गए हैं। उन्होने एक नए चैनल से दोबारा शुरुआत की है। नए चैनल का नाम है, न्यूज टाईम डोट मीडिया। उन्होने कहा कि उनकी पूरी चैनल टीम सक्रिय हो चुकी है और देश व राज्य की कवरेज के लिए तत्पर हो चुकी है।
No comments:
Post a Comment